अचानक Sol (School of open learning) की परीक्षा Postponed

SOL की परीक्षा:- SOL की परीक्षा जो कि हाल ही में 12 दिसंबर से शुरू होने वाली थी| SOL की परीक्षाओं की तारीख को बढ़ाकर अब मार्च 2021 में शुरू की जाएंगी| ऐसे में काफी बच्चों को परीक्षाओं की अधिक बढ़ने पर राहत मिला होगा वहीं दूसरी ओर कुछ बच्चों को तारीख बढ़ने पर नुकसान भी हुआ होगा|
कोविड-19 महामारी के कारण देश में कहीं भी हिस्से पर भीड़ जमा नहीं होने दी जा रही है| s.o.l. की परीक्षाओं मैं कोविड-19 भी एक कारण बन सकता था लेकिन SOL वालों ने विद्यार्थियों को परीक्षा देने के लिए दो विकल्प चयन करने के लिए दिया था| जैसे आप परीक्षा ऑनलाइन देना चाहते हो या ऑफलाइन|
लेकिन अचानक SOL वालों की तरफ से यह खबर आई कि इस बार एस वेल की परीक्षाओं की तारीख को बढ़ाया गया है|
(UG) यूजी के विद्यार्थी तथा (PG) पीजी के विद्यार्थी दोनों के लिए ही परीक्षाओं की तारीख को बढ़ाया गया है| जैसा कि आप जान चुके हैं कि परीक्षाओं की तारीख 12 दिसंबर से बढ़ाकर मार्च 2021 तक कर दी गई है|
आपको यह जानकारी पढ़कर कैसा लगा कृपया कमेंट में हमें अपनी राय जरूर बताएं|